राज्याल श्री कलराज मिश्र को सोमवार को यहां राजभवन में आई.बी. के अतिरिक्त निदेशक श्री के.सी. मीणा ने पुलिस फ्लैग का पोट्रेट भेंट किया। पुलिस के शहीद हुए जवानों की याद में मनाए जा रहे पुलिस स्मृति दिवस के संबंध में उन्होंने राज्यपाल श्री मिश्र को पुलिस फ्लैग की यह स्मृति भेंट की।
